news-details

महासमुंद : कलेक्टर ने पिथौरा के 4 उपार्जन केन्द्रों का किया सघन निरीक्षण, सुखीपाली के समिति प्रबंधक को निलंबित करने के दिए निर्देश

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक क़ृषि एवं साख समिति सोनासिल्ली, परसवानी, सांकरा और सुखीपाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान उपार्जन केंद्रों में धान बेचने आए किसानों से चर्चा कर उनसे धान उपार्जन केंद्र में लाए गए धान की मात्रा, धान का उत्पादन के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने किसानों द्वारा आज जारी टोकन के विरुद्ध लाई गई धान की आवक में नमी की जांच प्रक्रिया का अवलोकन किया। 

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नमी परीक्षण में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने केंद्र में 100 प्रतिशत गेट पास एंट्री अनिवार्य रूप से दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आज की तिथि तक खरीदे गए धान की कुल मात्रा तथा उसके अनुरूप जारी किए गए बारदाने का भौतिक सत्यापन भी कराया गया। समितियों में पहुंचं किसानों को एग्रीस्टेक पंजीयन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन द्वारा एकीकृत किसान पोर्टल में कैरीफ़ारवर्ड, डूबान एवं वन पट्टाधारी कृषकों के पंजीयन के लिए अतिरिक्त समय 30 नवम्बर 2025 तक बढ़ाया गया है। 

अब समस्त समितियों के समिति लॉगिन के माध्यम से पात्र कृषकों का पंजीयन हो सकेगा। साथ ही उन्होंने किसानों को समझाईश देते हुए कहा कि एग्रीस्टेक एप के माध्यम से जिन किसानों का पंजीयन हुआ है। उनका धान खरीदा जाएगा। एप के माध्यम से जिन किसानों के रकबा एंट्री, वारिसान पंजीयन में त्रुटि हुआ है उनका सत्यापन भी जारी है। पीवी एप से संबंधित सत्यापन का कार्य जारी है। इसलिए किसान यदि पंजीकृत है, तो उनका धान खरीदा जाएगा। ग्राम सुखीपाली में निरीक्षण के दौरान समिति प्रबंधक को निलंबित करने के निर्देश उप पंजीयक सहकारी संस्था को दिए गए।

निरीक्षण दौरान कलेक्टर ने किसानों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए धान खरीदी केंद्र में स्थल की साफ-सफाई, पेयजल, किसानों के बैठने हेतु छायादार स्थान, त्रुटिरहित धान खरीदी हेतु कांटा-बांट अथवा इलेक्ट्रॉनिक कांटा का सत्यापन आदि का जायजा लिया। साथ ही उपार्जन केंद्रों में कैप कवर, बारदाने की व्यवस्था, कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर, इंटरनेट सुविधा सहित अन्य व्यवस्थाएं भी देखी। इसके अलावा कलेक्टर ने प्राधिकृत अधिकारी को पर्याप्त संख्या में हमाल उपलब्ध कराने, प्रतिदिन खरीदी गई मात्रा का नियमित स्टैकिंग करने तथा प्रत्येक बोरे पर अनिवार्य रूप से स्टेंसिल लगाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि खरीदी कार्य सुचारू, पारदर्शी और किसानों के हित में संचालित हो, इसके लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्र में सतत निगरानी रखते हुए धान खरीदी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को धान खरीदी कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों में कोचियों एवं बिचौलियों से अवैध धान की खरीदी-बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिथौरा बजरंग वर्मा, संबंधित तहसीलदार, खाद्य, सहकारिता एवं राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का आज 11वां दिन हैं। जिले के सभी 82 उपार्जन केन्द्रों में आज धान खरीदी की गई है। जिसमें 7 लाख 44 हजार 115 क्विंटल धान आज दिनांक तक खरीदी की गई है।


अन्य सम्बंधित खबरें