news-details

छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों की लड़कियों को काम दिलाने के बहानें बुलाकर कराते देहव्यापर, रेड लाइट इलाके में हुई कार्रवाई

रोहतास पुलिस ने नासरीगंज थाना क्षेत्र के बरडीहा स्थित कथित रेड लाइट इलाके में चल रही अनैतिक गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर आधा दर्जन थानों की संयुक्त टीम ने व्यापक छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें 17 लड़कियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तथा दो महिलाओं सहित तीन आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया।

अचानक हुई इस पुलिस कार्रवाई से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गाने-बजाने और नृत्य से जुड़े कई घरों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस टीम को देखते ही कई संचालिकाएं और महिलाएं खेत-खलिहानों की ओर छिपने के लिए भागती नजर आईं। इसी दौरान पुलिस ने तीन आर्केस्ट्रा संचालकों को पकड़ने में सफलता पाई।

बरामद की गई लड़कियों को उम्र सत्यापन और चिकित्सीय परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सदर अस्पताल भेजा गया, जहां मेडिकल टीम ने उनकी आवश्यक जांच की।
इस अभियान का नेतृत्व एएसपी-सह-एसडीपीओ बिक्रमगंज संकेत कुमार ने किया। नासरीगंज, काराकाट एवं आसपास के कई अन्य थानों की पुलिस टीम छापेमारी में शामिल रही।

एसपी रोहतास रौशन कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सूचना मिली थी कि दूसरे राज्यों से लड़कियों को आर्केस्ट्रा में काम दिलाने के नाम पर लाया जाता है और बाद में उन्हें अनैतिक कार्यों में जबरन धकेल दिया जाता है। इसी सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में 17 लड़कियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और तीन संचालकों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में संबंधित राज्यों की पुलिस से संपर्क स्थापित किया जा रहा है। कुल 11 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है तथा फरार 8 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।


अन्य सम्बंधित खबरें