news-details

बसना : गाँव की स्वास्थ्य सुरक्षा की असली पहरेदार हैं मितानिन बहनें - प्रकाश

जनपद सभापति प्रकाश सिन्हा ने ग्राम अंकोरी में मितानिन दिवस पर 12 गाँवों की मितानिन बहनों का सम्मान किया

बसना। जनपद पंचायत बसना अंतर्गत ग्राम पंचायत कार्यालय अंकोरी में मितानिन दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम में 5 पंचायतों के 12 गाँवों की मितानिन बहनों को साल एवं फल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रकाश सिन्हा सभापति एवं जनपद सदस्य, अंकोरी उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत बसना के सीईओ पीयूष ठाकुर ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में अंकोरी के सरपंच मिश्रा द्वीप, देवरी सरपंच सुरेश कोसरिया, चिमरकेल सरपंच प्रसन्न कुमार डड़सेना, पलसापाली (अ) की सरपंच हेमकुमारी, ठाकुरपाली की सरपंच संगीता बरिहा, करारोपण अधिकारी रूपसिंह सिदार सीएचओ पुष्पलता बिसरा, आर.के. दास उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना कर किया गया। अंकोरी सरपंच मिश्रा द्वीप ने सभी अतिथियों का स्वागत भाषण दिया तथा कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता हीरालाल साव ने किया।

मुख्य अतिथि प्रकाश सिन्हा ने कहा कि मितानिन बहनें ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि प्रसूति सेवाओं से लेकर टीकाकरण, कुपोषण उन्मूलन से लेकर प्राथमिक उपचार तक—हर चुनौती में मितानिन बहनें सदैव तत्पर रहती हैं।

उन्होंने मितानिनों के समर्पण को जनसेवा का सर्वोच्च उदाहरण बताते हुए विश्वास दिलाया कि उनके हितों के लिए वह निरंतर कार्य करते रहेंगे।

सीईओ पीयूष ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सफलता का सबसे मजबूत आधार मितानिनें हैं। इनके परिश्रम से ही सरकारी योजनाएँ गाँव-गाँव तक प्रभावी रूप से पहुँचती हैं। उन्होंने विभागीय स्तर पर मितानिनों को हर संभव सहयोग देने की बात कही।

कार्यक्रम में उपस्थित सरपंचों व अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी मितानिन बहनों के कार्यों की सराहना की और उन्हें ग्राम समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

इन मितानिन बहनों का किया सम्मान

अंकोरी पंचायत अंतर्गत विमला बंजारा, जसोवंती, पद्मिनी दीप (मितानिन प्रशिक्षिका), प्रेम कुमारी बारीक, रजनी सेठ, रानू साव, रश्मि दीप, देवमोती डड़सेना, निरुपमा दीप, विनोद पांडे वहीं पलसापाली पंचायत से बिलासानी भोई, जज्ञासिनी चौहान, पुष्पलता साहू, ठाकुरपाली पंचायत: सौभागिनी प्रधान, रीना, सेतकुमारी चिमरकेल पंचायत से पद्मिनी डड़सेना, भूमिका डड़सेना, गणेशी सिदार देवरी पंचायत से तपस्या डड़सेना, चंपाबाई, गीता सिदार समेत पंचायत सचिव अंबिका साव का भी साल श्री फल से आत्मीय रूप से सम्मान किया गया.


अन्य सम्बंधित खबरें