news-details

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांपा, महासमुंद में संविधान दिवस समारोह का सफल आयोजन

कांपा, महासमुंद स्थित कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में 26 नवंबर को संविधान दिवस बड़े ही उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय संविधान के महत्व को रेखांकित करना तथा विद्यार्थियों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन से हुई, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सामूहिक वाचन के माध्यम से सभी ने देश के लोकतांत्रिक आदर्शों — स्वतंत्रता, समानता, न्याय एवं बंधुत्व — को पुनः स्मरण किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनुराग ने विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए संविधान की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, इसकी मूल भावना तथा आज के बदलते परिप्रेक्ष्य में इसकी प्रासंगिकता पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया।

उन्होंने संविधान को “राष्ट्र की आत्मा और नागरिकों का मार्गदर्शक दस्तावेज” बताते हुए कहा कि युवाओं की भूमिका राष्ट्र निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है। डॉ. अनुराग ने छात्रों को संविधान में निहित मूल अधिकारों एवं कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु प्रेरित किया। उनका व्याख्यान ज्ञानवर्धक, प्रेरक और विचारोत्तेजक रहा।

महाविद्यालय प्रशासन ने संविधान दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी राष्ट्रीय मूल्यों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रेरित किया।


अन्य सम्बंधित खबरें