news-details

महासमुंद : जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य सतत रूप से जारी, 72 प्रतिशत तक पहुंचा डिजिटाइजेशन

छत्तीसगढ़ राज्य में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य 04 नवम्बर 2025 से शुरू हो चुका है। इसी क्रम में महासमुंद जिले के चारों विधानसभा सरापाली-39, बसना-40, खल्लारी-41 एवं महासमुंद-42 में कुल 1083 बीएलओ द्वारा निर्वाचक गणना प्रपत्रों का लगभग शत प्रतिशत वितरण पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही जिले में प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है, अभी तक 72 प्रतिशत गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन पूर्ण हो चुका है। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने सभी बीएलओ को एसआईआर की संपूर्ण प्रक्रिया समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। महासमुंद नगरीय क्षेत्र में मतदाताओं की सहायता के लिए 18 सहायता केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। जहां मतदाता अपने गणना पत्रकों को जमा कर सकते हैं एवं किसी भी भ्रम की स्थिति को दूर कर सकते हैं। इसके अलावा ईआरओ एवं एईआरओ तथा अधिकारियों द्वारा मौके में जाकर सत्यापन कार्य किया जा रहा है।

जिले में कुल 8 लाख 86 हजार 422 मतदाता पंजीकृत है। आज जारी आंकड़ों के अनुसार 8 लाख 80 हजार 937 मतदाताओं के घर-घर जाकर निर्वाचक गणना प्रपत्रों का वितरण एवं सत्यापन कार्य पूरा हो चुका है। जिसमें सरायपाली विधानसभा अंतर्गत 2 लाख 14 हजार 699 मतदाता, बसना में 2 लाख 30 हजार 43, खल्लारी में 2 लाख 22 हजार 166 एवं महासमुंद विधानसभा अंतर्गत 2 लाख 14 हजार 29 मतदाता शामिल है। साथ ही अब तक 6 लाख 31 हजार 38 गणना पत्रक डिजिटाइज्ड किए जा चुके हैं। जिसमें सरायपाली अंतर्गत 75.89 प्रतिशत, बसना अंतर्गत 78.83 प्रतिशत, खल्लारी अंतर्गत 75.67 प्रतिशत एवं महासमुंद अंतर्गत 53.59 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है।


अन्य सम्बंधित खबरें