पीएम मोदी की अपील, क्रिसमस और नए साल पर स्वदेशी उत्पाद ही खरीदें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की है कि इस बार क्रिसमस और नए साल पर स्वदेशी उत्पाद ही खरीदें। पीएम ने याद दिलाया कि 'लोकल फॉर वोकल' का मंत्र याद रखें, खरीदें वही जो देश में बना हो, बेचें वही जिसमें किसी देशवासी की मेहनत लगी हो।
प्रधानमंत्री ने कहा कि साथियो, मुझे खुशी है कि 'लोकल फॉर वोकल' की भावना को देश के करोड़ों लोगों ने अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है।
इस साल जब आप त्योहारों की खरीदारी के लिए बाजार में गए होंगे तो एक बात आप सभी ने महसूस की होगी। लोगों की पसंद, और घरों में आने वाले सामानों में, एक साफ संकेत दिखाई दे रहा था कि देश स्वदेशी की ओर लौट रहा है। लोग अपने मन से भारतीय उत्पादों को चुन रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस बदलाव को छोटे से छोटे दुकानदार ने भी महसूस किया। इस बार युवाओं ने भी 'लोकल फॉर वोकल' अभियान को गति दी। आने वाले कुछ दिन में क्रिसमस और नए वर्ष पर खरीदारी का नया दौर शुरू होने वाला है। मैं आपको फिर याद दिलाउँगा, 'लोकल फॉर वोकल' का मंत्र याद रखें, खरीदे वही जो देश में बना हो, बेचें वही जिसमें किसी देशवासी की मेहनत लगी हो।