news-details

महासमुंद : शिविर में कुल 304 दिव्यांगजन उपस्थित हुए, 152 ने कराया पंजीयन

71 व्यक्तियों का प्रमाणीकरण, 26 नवीनीकरण, 10 व्यक्ति उपकरणों के लिए चिन्हांकित

यूडीआईडी कार्ड के लिए 97 फॉर्म संकलित

दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत महासमुंद जिले में दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण, प्रमाण पत्र नवीनीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड निर्माण हेतु जिला प्रशासन के निर्देश पर तथा समाज कल्याण विभाग की उप संचालक संगीता सिंह के मार्गदर्शन में विकासखण्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 08 दिसंबर को विकासखण्ड महासमुंद अंतर्गत नगर पंचायत तुमगांव में सियान क्लब, वार्ड क्रमांक 07 में प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में कुल 304 दिव्यांगजन उपस्थित हुए, जिनमें 152 ने पंजीयन कराया, 71 व्यक्तियों का प्रमाणीकरण किया गया, 26 प्रमाणपत्रों का नवीनीकरण हुआ, 10 व्यक्तियों के लिए विभिन्न उपकरणों का चिन्हांकन किया गया तथा यूडीआईडी कार्ड हेतु 97 फार्म संकलित किए गए। शिविर जिला मेडिकल बोर्ड, जिला चिकित्सालय महासमुंद की चिकित्सक टीम, समाज शिक्षा संगठक श्री हेमराज सोनबेर, जनपद पंचायत महासमुंद एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति और समन्वय में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।


अन्य सम्बंधित खबरें