महासमुंद : शिविर में कुल 304 दिव्यांगजन उपस्थित हुए, 152 ने कराया पंजीयन
71 व्यक्तियों का प्रमाणीकरण, 26 नवीनीकरण, 10 व्यक्ति उपकरणों के लिए चिन्हांकित
यूडीआईडी कार्ड के लिए 97 फॉर्म संकलित
शिविर में कुल 304 दिव्यांगजन उपस्थित हुए, जिनमें 152 ने पंजीयन कराया, 71 व्यक्तियों का प्रमाणीकरण किया गया, 26 प्रमाणपत्रों का नवीनीकरण हुआ, 10 व्यक्तियों के लिए विभिन्न उपकरणों का चिन्हांकन किया गया तथा यूडीआईडी कार्ड हेतु 97 फार्म संकलित किए गए। शिविर जिला मेडिकल बोर्ड, जिला चिकित्सालय महासमुंद की चिकित्सक टीम, समाज शिक्षा संगठक श्री हेमराज सोनबेर, जनपद पंचायत महासमुंद एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति और समन्वय में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
अन्य सम्बंधित खबरें