news-details

CG : शराब के नशे में नाले में गिरा बाइक सवार युवक, हुई मौत

बिलासपुर। बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय यादव के रूप में हुई है, जो बाइक से अनियंत्रित होकर गिर पड़ा था। मिली जानकारी के अनुसार घटना न्यू लोको कॉलोनी के पास हुई, जहां अजय बाइक सहित बड़े नाले में गिर गया। दुर्घटना में उसके सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

प्रारंभिक जानकारी में यह भी आशंका जताई जा रही है कि युवक शराब के नशे में संतुलन खो बैठा, जिसके बाद यह हादसा हुआ। फिलहाल सिरगिट्टी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों की गहन पड़ताल जारी है।


अन्य सम्बंधित खबरें