लोक निर्माण विभाग, रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता पी. एम. कश्यप द्वारा महासमुंद में विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण
आज लोक निर्माण विभाग, रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री पी. एम. कश्यप द्वारा लोक निर्माण विभाग संभाग महासमुंद के अंतर्गत जारी विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया गया।
मुख्य अभियंता ने महासमुंद शहर से लगे महासमुंद–तुमगांव–अछोला मार्ग तथा बरोंडा चौक महासमुंद–बम्हनी मार्ग का निरीक्षण करते हुए कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने दोनों मार्गों में निर्माण कार्यों की गति बढ़ाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी को कड़े निर्देश प्रदान किए।
साथ ही मार्ग चौड़ीकरण कार्य में बाधा बने विद्युत पोलों को अतिशीघ्र हटाने तथा पेड़ों की कटाई की आवश्यक कार्यवाही तुरंत पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता चन्द्रशेखर चन्द्राकर, अनुविभागीय अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल, संबंधित उप-अभियंता एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।