news

सरायपाली : सघन कुष्ठ जांच खोज अभियान 31 दिसंबर तक

छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुंद डॉक्टर आई नागेश्वर राव , जिला कुष्ठ अधिकारी डॉक्टर वी पी सिंह व डीपीएम नीलू घृतलहरे के मार्गदर्शन में तथा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुणाल नायक , खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे व विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक शीतल सिंह के संयुक्त तत्वाधान में विकासखंड सरायपाली में दिनांक 8 दिसंबर 25 से 31 दिसंबर 25 तक कुष्ठ सर्वे दल के द्वारा घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर सर्वे का कार्य किया जा रहा है, शंकास्पद मरीज का सत्यापन निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर किया जाएगा।

कुष्ठ रोग एक साध्य रोग है जो कि एमडीटी दवाई खाने से पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है लोगों में जागरूकता का ही परिणाम है कि अब कुष्ठ रोगी से भेदभाव नहीं किया जाता है पुराने जमाने में कुष्ठ रोगी को गांव से निकाल दिया जाता था। स्वास्थ्य विभाग आम नागरिकों से अपील करता है कि यदि आपके शरीर में लाल तेलिया चकता निशान, दाग या धब्बे हो तो सर्वे दल को अवश्य बताएं ,कुष्ठ रोग को छिपाने से शरीर में विकृति आ जाता है जिसे रोकने व कुष्ठ रोग को उन्मुलित करने के लिए ही समय पर जांच व इलाज की घर पहुंच सेवा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है । आप सभी स्वयं भी जागरूक हो और आसपास के दूसरे लोगों को भी जागरूक कर इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें ।


अन्य सम्बंधित खबरें