CG: बाड़ी में सो रहे परिवार पर हाथी ने किया हमला, महिला की मौत, तीन घायल, ग्रामीणों में दहशत
बिलासपुर। सीपत क्षेत्र में पिछले दस दिनों से जंगली हाथी की लगातार मौजूदगी ने ग्रामीणों में डर और दहशत फैला दी है। हाथी लगातार कई गांवों के आसपास घूम रहा है और अब इसका खतरा और बढ़ गया है। ताज़ा घटना बिलासपुर के बैमा खपराखोल से सामने आई है, जहाँ हाथी ने एक परिवार पर भयावह हमला किया।
जानकारी के अनुसार, अपने घर के बाड़ी में धान की रखवाली कर रही 45 वर्षीय कुमारी भबाई यादव और उनके दो बच्चे 17 वर्षीय बेटी और 13 वर्षीय बेटा रात में सो रहे थे। इसी दौरान अचानक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हाथी का आतंक यहीं नहीं रुका। सुबह करीब 4:30 बजे हाथी ने दूसरा हमला पौसरी से लगे धुरीपारा गांव में किया, जहाँ एक ग्रामीण उसके हमले में घायल हो गया। उसके पैर में गंभीर चोट आई है और इलाज बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में जारी है।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह एक ही हाथी है, जो रास्ता भटकने के कारण लगातार गांवों में प्रवेश कर रहा है। विभाग ने लोगों को सतर्क करने के लिए क्षेत्र में मुनादी करा दी है और टीम लगातार हाथी की लोकेशन पर नजर रखे हुए है। मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि परिवार को बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि हाथी घर तक पहुंच जाएगा। उन्होंने प्रशासन से तुरंत आर्थिक सहायता की मांग की है।
गांव के लोग सवाल उठा रहे हैं कि शहर से कुछ ही किलोमीटर दूर बसे क्षेत्र में हाथी का बार-बार पहुंचना वन विभाग और प्रशासन की तैयारी पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन त्वरित कार्रवाई कर ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाता है।