CG : पोस्ट ऑफिस में RD योजना के नाम पर 1.50 करोड़ की ठगी, आरोपी फरार
जांजगीर चांपा। जिले में पोस्ट ऑफिस की RD (recurring deposit) योजना में निवेश कराने का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से 1.50करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें चांपा नगर और आसपास के क्षेत्रों में दीपक देवांगन नामक युवक ने खाता खोलने और नियमित जमा कराने के नाम पर महिलाओं, व्यापारियों, लेबर और मजदूर वर्ग के लोगों से 2 से3 वर्षों तक पैसा वसूला और अब फरार हो गया है।
पीड़ित राजकुमार देवांगन एवं अन्य लोगों ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वे पिछले कई महीनों से पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) योजना में राशि जमा कर रहे थे। यह राशि उन्होंने स्वयं को पोस्ट ऑफिस का अधिकृत एजेंट बताने वाले दीपक देवांगन, निवासी अमरैया पारा भोजपुर चांपा, को प्रत्येक माह नकद दी थी। एजेंट द्वारा हर माह राशि प्राप्त करने के बाद डायरी में एंट्री भी की जाती थी, जिससे निवेशकों को भरोसा होता रहा कि पैसा पोस्ट ऑफिस में सुरक्षित जमा हो रहा है।पीड़ितों का आरोप है कि एजेंट द्वारा कुछ आरडी खातों की प्रारंभिक जानकारी भी दी गई, लेकिन लंबे समय बाद जब खातों की जांच की गई तो पता चला कि पोस्ट ऑफिस में एक भी राशि जमा नहीं की गई है।
वर्तमान में आरोपी एजेंट का मोबाइल बंद है और वह फरार बताया जा रहा है। पीड़ितों के अनुसार दीपक देवांगन ने इसी तरह सैकड़ों लोगों से करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि धोखाधड़ी से हड़प ली है, जिसकी सूची आवेदन के साथ संलग्न की गई है।
पीड़ितों ने आरोपी के विरुद्ध धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) एवं धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत अपराध दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू करने की बात कही है।