news-details

सरायपाली : ग्राम पंचायत बेलमुडी ने तालाब सफाई के लिए खर्च किये 39 हजार

सरायपाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बेलमुडी द्वारा विभिन्न विकास कार्यो के लिए 24 मई 2025 से 27 नवंबर 2025 तक 3,09,281 रूपये भुगतान किया गया है, जिसमें तालाब सफाई के लिए 39400 रूपये सहित कई कार्यो के लिए किया गया भुगतान शामिल है.

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –

24 मई 2025 को भुगतान
तालाब सफाई के लिए 7400 रूपये रूपसिंह पटेल को दिया गया.

26 मई 2025 को भुगतान
स्टेशनरी के लिए 18025 रुपए प्रदीप स्टेशनरी एंड स्पोर्ट्स को भुगतान किया गया.

स्टेशनरी के लिए 11925 रूपये प्रदीप स्टेशनरी एंड स्पोर्ट्स को भुगतान किया गया.

मोटर पंप एवं अन्य सामग्री के लिए 49914 रुपए नायक बोरवेल्स को भुगतान किया गया.

27 मई 2025 को भुगतान
तालाब सफाई के लिए ₹22000 विभीषण धवल को दिया गया.

तालाब सफाई के लिए ₹10000 कलपराम बाघ को दिया गया.

28 मई 2025 को भुगतान
रोड मरम्मत मुरुम कार्य के लिए 42000 रूपये भुवनेश्वर कुम्हारी को दिया गया.

पेयजल हेतु सामग्री के लिए 46800 रुपए छत्तीसगढ़ सेल्स को भुगतान किया गया.

3 जून 2025 को भुगतान
पचरी मरम्मत के लिए मजदूर और मिस्त्री खर्च 13980 रुपए चुंगीलाल को भुगतान किया गया.

पचरी मरम्मत हेतु सामग्री खरीदी के लिए 46100 रुपए भुवनेश्वरी कुम्हारी को भुगतान किया गया.

27 नवंबर 2025 को भुगतान
ऑफिस चेयर के लिए 3137 रुपए सलूजा इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया.

पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री के लिए ₹38000 छत्तीसगढ़ सेल्स को भुगतान किया गया.

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें