पिथौरा : स्कूली बालिका की वायरल वीडियो प्रकरण में बीईओ ने जांच रिपोर्ट आयोग को सौंपी।
पिथौरा। बाल आयोग ने शासकीय हाईस्कूल मोहगांव का वायरल विडियो से संबंधित शिकायत में संज्ञान ली। डीईओ महासमुन्द को इस प्रकरण की जांच कर स्पष्ट जांच रिपोर्ट की मांग की। जिसके परिपेक्ष्य में बीईओ पिथौरा ने इस मामले की जांच करके 22 नवम्बर को जांच रिपोर्ट पेश कर दी है। बहरहाल इसकी चर्चा जोरो से है।
आरटीआई कार्यकर्ता विनोद कुमार दास ने 14 अक्टूबर को डॉ. वर्णिका शर्मा अध्यक्ष बाल अधिकार संरक्षण आयोग को शिकायत कर छह बिन्दूओ में निष्पक्ष जांच की मांग की। जिसकी शिकायत में बाल आयोग ने डीईओ महासमुन्द से जांच रिपोर्ट मांगी।
डीईओ महासमुन्द के निर्देश से लक्ष्मी डडसेना बीईओ पिथौरा ने 21 एवं 22 नवम्बर को जांच मोहगांव हाईस्कूल पहुंची व जांच करके तत्काल इसी दिन ही जांच रिपोर्ट छत्तीसगढ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में अग्रेषित की है।
जांच में कई तथ्य मिली। जिसमें बैसाखुराम भोई ब्याख्याता द्वारा स्कूली बालिका का प्राचार्य पर लगाएं गए गंभीर आरोप सबंधित वीडियो बनाकर छिपाये रखना एवं वर्तमान संकुल समन्वयक अन्जय कश्यप द्वारा शाला प्रबंधन समिति व ग्रामीणो के मना किये जाने पर उक्त गंभीर वीडियो के संबंध में जानकारी उच्च कार्यालय को नही दिया गया है। जो सही नही है। जांच में पाया गया है। अब यह प्रश्न उठ रहा है कि इतने संवेदनशील मामले से जुडे वीडियो को क्यो छुपाया गया ओर समय रहते उच्च अधिकारियो को सूचित क्यो नही किया गया।
गौरतलब है कि शासकीय हाईस्कूल मोहगांव में एक स्कूली बालिका ने प्राचार्य जगदीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाये थे। वायरल विडियो को शाला विकास समिति एवं पालको की मौजूदगी में शिक्षक भोजराज प्रधान के लैपटाप में 19 सितम्बर को देखा गया। मामले की गर्माहट होने पर जिसकी शिकायत शिक्षक गौरीशंकर पण्डा ने 22 सितम्बर को कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं डीईओ महासमुन्द को लिखित आवेदन देकर जांच की मांग की है।