news-details

महासमुंद : गुरु घासीदास जयंती पर मद्यपान निषेध दिवस का आयोजन : स्वामी आत्मानंद कॉलेज

आज हमारे महाविद्यालय स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, महासमुंद में गुरु घासीदास जयंती को मद्यपान निषेध दिवस के रूप में श्रद्धा एवं सामाजिक चेतना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की संस्था प्रमुख प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अनुसुइया अग्रवाल (डी. लिट) के मार्गदर्शन में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 

कार्यक्रम की शुरुआत गुरु घासीदास जी के विचारों के स्मरण के साथ हुई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु घासीदास जी सामाजिक समरसता, नैतिकता और मानव कल्याण के महान प्रवर्तक थे। उनका संदेश “मनखे-मनखे एक समान” आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक है। उन्होंने बताया कि गुरु घासीदास जी ने समाज को नशा, अंधविश्वास और भेदभाव जैसी कुरीतियों से दूर रहने की प्रेरणा दी। प्राचार्य महोदया ने यह भी कहा कि मद्यपान न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। गुरु घासीदास जी के आदर्शों को अपनाते हुए नशा-मुक्त समाज का निर्माण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। 

इसके पश्चात संस्था प्रमुख प्राचार्य महोदया द्वारा समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को मद्यपान निषेध की शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी ने नशे से दूर रहने और समाज को भी इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि गुरु घासीदास जयंती केवल एक स्मृति दिवस नहीं, बल्कि उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने का अवसर है। इस आयोजन के माध्यम से महाविद्यालय परिवार ने नशा-मुक्त, स्वस्थ एवं नैतिक समाज के निर्माण की दिशा में एक सार्थक पहल की।

इस दौरान कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रतिमा चंद्राकर हिंदी, रवि देवांगन सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र, वाणिज्य संकाय विभागाध्यक्ष तरुण कुमार बांधे एवं अतिथि व्याख्याता डॉ. ग्लैडिस एस. मैथ्यू समाजशास्त्र, आलोक हिरवानी (कंप्यूटर साइंस), चित्रेश बरेठ रसायन शास्त्र, संजय कुमार अंग्रेजी, मुकेश सिन्हा कंप्युटर एप्लिकेसन, माधुरी दीवान वाणिज्य, खुशबू सिन्हा ग्रंथपाल, शेषनारायण साहू लैब टेक्नीशियन, जगतारण बघेल लैब टेक्नीशियन, नानक साहू कंप्यूटर ऑपरेटर एवं समस्त छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य सम्बंधित खबरें