आबकारी विभाग की छापेमार कार्रवाई, अवैध महुआ शराब व लाहन जब्त
मुंगेली जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी वृत्त पथरिया की टीम ने ग्राम गोइन्द्री में छापेमार कार्रवाई करते हुए 08 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 40 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी कार्तिक राम यादव को मौके से पकड़ा गया। उसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जिले में अवैध शराब के कारोबार एवं इससे जुड़ी आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
अन्य सम्बंधित खबरें