सरायपाली : 22 लाख 66 हजार रूपये का गबन, 4 कर्मचारियों पर केस दर्ज
भारत फाइनेंसियल इंक्लुजन लिमिटेड के चार कर्मचारियों द्वारा 22 लाख 66 हजार रूपये गबन करने का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
भारत फाइनेंसियल इंक्लुजन लिमि० शाखा सरायपाली के क्षेत्रीय प्रबंधक हेमेन्द्र राजाराम जनबन्धु पिता राजाराम उम्र 52 वर्ष ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उनकी कम्पनी इंडसइंड बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली कम्पनी है जो भारतीय रिजर्व बैंक की स्वीकृति के साथ भारत में बैंकिग व्यवसाय करती है. कम्पनी समय-समय पर विभिन्न ग्राहको के लिये व्यापार हेतु लोन उपलब्ध कराती है. उक्त कम्पनी इंडसइंड बैंक द्वारा अपने व्यवसाय के प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है.
कम्पनी में शुभम पाणीग्राही ब्रांच मेनेजर, दीपक कुमार फील्ड मेनेजर, रोहन प्रधान फील्ड मेनेजर तथा प्रमोद महंत ब्राच क्रेडिट मेनेजर के पद पर कार्यरत है.
आगे शिकायत में बताया गया है कि शुभम पाणीग्राही द्वारा 13 दिसम्बर 2024 से 23 दिसम्बर 2024 तक 16 हितग्राहियो से 5,35,869 रूपये वसूली कर बैंक में जमा करने के बजाय गबन कर लिया गया.
इसी तरह दीपक कुमार ने 13 जून 2023 से 08 नवम्बर 2023 तक 16 हितग्राहियो से 1,58,961 रूपये, रोहन प्रधान ने 27 फरवरी 2022 से 24 नवम्बर 2023 तक 55 हितग्राहियो से 5,54,583रुपये तथा प्रमोद महंत ने 04 जनवरी 2024 से 13 अगस्त 2024 तक 16 हितग्राहियो से 10,17,232 रूपये यानी चारों ने मिलकर कुल 22,66,645 रूपये का गबन किया है. उन्हें राशि बैंक में जमा करने को कहने के बाद भी जमा नहीं किया गया है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शुभम पाणीग्राही, दीपक कुमार चौहान, रोहन प्रधान और प्रमोद महंत के खिलाफ धारा 3(5)-BNS, 316(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.