news-details

पिथौरा : ग्राम पंचायत रेमड़ा ने बाजार समतलीकरण सहित कई कार्यों पर खर्च की 13 लाख...

पिथौरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत रेमड़ा द्वारा 13 लाख 30 हजार 965 रुपए विभिन्न विकास कार्यों के लिए भुगतान किया गया है. यह भुगतान 21 मई 2025 से 7 जुलाई 2025 तक की अवधि में किया गया है.

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –

21 मई 2025 को भुगतान
कॉलोनी पारा हेतु पंप खरीदी के लिए 31683 रुपए तायल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.

टांडा पारा हेतु पंप खरीदी के लिए 36934 रुपए तायल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.

पीडीएस भवन के सामने नया पंप के लिए 31683 रुपए तायल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.

नेतराम घर के सामने पंप के लिए 40238 रुपए तायल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.

बोर खनन के लिए 40120 रूपये बालाजी बोरवेल्स को भुगतान किया गया.

सामग्री खरीदी के लिए 22370 रुपए श्री लक्ष्मी फर्निशिंग को भुगतान किया गया.

मोटर पंप रिपेयरिंग एवं सामग्री के लिए 31000 रुपए देवनाथ पटेल को भुगतान किया गया.

सरपंच डीएससी, PRIAsoft एंट्री, स्टेशनरी क्रय, फोटोकॉपी आदि के लिए 15200 रुपए भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया.

6 जुलाई 2025 को भुगतान
पचरी निर्माण कार्य हेतु सीमेंट खरीदी के लिए ₹50000 नायक ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.

पचरी निर्माण हेतु साइज पत्थर एवं रेत सप्लाई के लिए ₹50000 जयंत कुमार साहू को भुगतान किया गया.

सीसी रोड निर्माण कार्य रेमड़ा तुकड़ा हेतु सीमेंट खरीदी के लिए 54000 बालाजी बोरवेल्स को भुगतान किया गया.

सीसी रोड निर्माण कार्य रेमड़ा तुकड़ा हेतु गिट्टी खरीदी के लिए 22500 रूपये बालाजी बोरवेल्स को भुगतान किया गया.

सीसी रोड निर्माण कार्य रेमड़ा तुकड़ा हेतु रेत ढूलाई, गिट्टी खरीदी के लिए 23500 रूपये जयंत कुमार साहू को भुगतान किया गया.

हाई मास्क लाइट, वायर आदि खरीदी के लिए 4 लाख 98 हजार 753 रुपए श्री विनायक स्टील पिरदा को भुगतान किया गया.

श्यमशान घाट निर्माण सेंटरिंग कार्य के लिए ₹50000 उत्तर पटेल को भुगतान किया गया.

7 जुलाई 2025 को भुगतान
बाजार समतलीकरण कार्य के लिए 1,65,160 रुपए ताज ऑटो इलेक्ट्रिकल्स बैटरी वर्कशॉप को भुगतान किया गया.

बाजार समतलीकरण कार्य के लिए 74840 रुपए तक ऑटो इलेक्ट्रिकल्स बैटरी वर्कशॉप को भुगतान किया गया.

ऑफिस टेबल, चेयर आदि खरीदी के लिए 92000 रूपये आयुष्मान फर्नीचर को भुगतान किया गया.

ऑफिस टेबल, चेयर आदि खरीदी के बिल की शेष राशि 984 रुपए आयुष्मान फर्नीचर को भुगतान किया गया.

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें