CG : बिना हेलमेट-सीटबेल्ट वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश, शराब पीकर ड्राइविंग पर ज़ीरो टॉलरेंस
जशपुरनगर : जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिना हेलमेट और सीटबेल्ट के वाहन चलाने वालों पर चालान काटने की सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपस्थित एसएसपी शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट किया कि शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ जिलेभर में कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लोगों की जान की सुरक्षा पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
स्कूलों के आसपास मादक पदार्थ बिक्री पर कड़ी नजर
कलेक्टर रोहित व्यास ने निर्देश दिए कि जिले के सभी स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में यदि कोई भी मादक पदार्थ बेचते हुए पाया जाता है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तत्काल वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस दिशा में प्रशासन और पुलिस विभाग को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ऑनलाइन शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ऑनलाइन माध्यम से पुलिस विभाग को शीघ्र उपलब्ध कराई जाए, ताकि विवेचनाओं में अनावश्यक विलंब न हो और न्यायिक प्रक्रिया सुचारु रूप से आगे बढ़ सके।
ब्लैक स्पॉट पर रात में भी निरीक्षण
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले में 10 स्थानों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हांकित किया गया है। इन सभी स्थानों पर रात्रि पाली में भी नियमित निरीक्षण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं, ताकि संभावित दुर्घटनाओं को समय रहते रोका जा सके।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार चालानी कार्रवाई की जाए और आम नागरिकों को हेलमेट व सीटबेल्ट के उपयोग के प्रति जागरूक किया जाए।
प्रशासन-पुलिस-परिवहन विभाग का संयुक्त प्रयास
बैठक में सभी एसडीएम सहित पुलिस विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर समन्वित प्रयासों के माध्यम से दुर्घटनाओं में कमी लाने और जिले में सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।