घर बैठे फोन से करें पैन-आधार लिंक; लिंक है या नहीं जानें एक क्लिक पर
पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य है. अगर आप अपने पैन को आधार से लिंक नहीं कराते हैं तो आपका पैन निष्क्रिय हो सकता है. पैन को आधार से लिंक करने के लिए आपको कहीं जानें की जरुरत नहीं है. यह प्रक्रिया आप अपने मोबाइल से पूर्ण कर सकते हैं.
लिंक है या नहीं, ऐसे करें चेक -
लिंक करने से पहले आप चेक कर लें की आपका पैन, आधार से लिंक है या नहीं. चेक करने के लिए आयकर विभाग की वेबसाइट पर ‘क्विक लिंक्स’ के सेक्शन पर जाकर ‘Link Aadhar status’ के आप्शन पर क्लिक करें.
फिर अपना पैन और आधार नंबर डालकर ‘View link aadhar status’ क्लिक कर जान सकेंगे की अपका आधार लिंक है या नहीं.
अगर आपका आधार लिंक नहीं है तो, फोन से ऐसे करें पैन-आधार लिंक –
पैन-आधार लिंक के लिए सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
वेबसाइट ओपन होने पर बाएं साइड ‘क्विक लिंक्स’ वाले सेक्शन पर ‘Link Aadhaar’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब अपना पैन नंबर, आधार नंबर दर्ज कर validate पर क्लिक करें.
अब पेमेंट करने के लिए पॉपअप खुलेगा.
पैन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें continue पर क्लिक करें.
आधार से जुड़े मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें.
अब फीस का भुगतान करें.
पेमेंट के कुछ घंटे बाद फिर से 'link aadhar' के आप्शन पर जाकर लिंक की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं.
लिंक हुआ है या नहीं यह चेक करने के लिए ऊपर दी गई प्रक्रिया का अनुसरण करें.