news-details

CG : BA, MA सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

पं. सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा शैक्षणिक सत्र जनवरी से दिसम्बर 2026 के लिए दूरवर्ती शिक्षा के अंतर्गत संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त इन पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश 1 जनवरी 2026 से 27 फरवरी 2026 तक प्रवेश लिया जा सकता है.

इस विश्वविद्यालय द्वारा कामकाजी तथा महाविद्यालय में नियमित रूप से उपस्थित होकर शिक्षा ग्रहण न कर पाने वाले व्यक्तियों के लिए दूरस्थ पद्दति के माध्यम से अध्ययन करवाया जाता है. प्रदेश के एकमात्र शासकीय मुक्त विश्विद्यालय को NAAC द्वारा A+ ग्रेड प्राप्त है एवं यहाँ से मिली डिग्री की देशभर में मान्यता है। स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रवेशार्थिओं को शासन से छात्रवृत्ति की भी पात्रता होती है.

विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक स्तर पर बी.ए., बी.एस.सी.(जीव विज्ञान), बी.एस.सी.(गणित), बी.कॉम. (ऑनर्स), बी.बी.ए. (ऑनर्स) तथा बी.लिब. एण्ड आई.एस.सी. एवं स्नातकोत्तर स्तर पर हिन्दी साहित्य, संस्कृत साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान व गणित में एम.ए. के अलावा एम.एस.डब्ल्यू, एम. कॉम, एम.एस.सी (गणित), एम.एस.सी (कम्प्यूटर साईस) तथा एम.लिब.एण्ड आई.एस.सी. का अध्ययन करवाया जाता है।

उक्त सामान्य पाठ्यक्रमों के अलावा विश्वविद्यालय विभिन्न् रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों का भी संचालन दूरस्थ पद्धति से करता है. इन पाठयकमों में शामिल है - डी.सी.ए, पी.जी.डी.सी.ए, डिप्लोमा इन योग साइन््स्, डिप्लोमा इन साइकोलॉजिकल गाइडेन्स एण्ड काउन्सलिंग तथा रामचरित मानस में विज्ञान से सामाजिक उत्थान में डिप्लोमा. इन पाठ्यकमों में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2026 है.


अन्य सम्बंधित खबरें