पिथौरा : ग्राम पंचायत भिथीडीह ने किस काम पर किया कितना खर्च, जानें
पिथौरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भिथीडीह द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए 3,64,977 रूपये का भुगतान किया गया है. यह भुगतान 29 मई 2025 से 18 जुलाई 2025 तक की अवधि में किया गया है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
29 मई 2025 को भुगतान
केबल एवं अन्य बिजली सामग्री खरीदी के लिए 9785 रुपए गजेंद्र ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
सीमेंट, ईट, गिट्टी के लिए 15400 रूपये चौधरी मटेरियल सप्लायर को भुगतान किया गया.
टेंट व्यवस्था के लिए 6920 रूपये भागीरथी साहू को भुगतान किया गया.
पाइप, टंकी, रेत, इट आदि सप्लाई के लिए 10700 रूपये कन्हैया साहू को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था के लिए सामग्री खरीदी हेतु 52000 रूपये अरविंद हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री खरीदी के लिए 55000 रूपये अरविंद हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
स्कूल पारा में पानी टंकी, चबूतरा एवं पाइप लाइन विस्तार कार्य हेतु मजदूरी 15660 रुपए गुलशन को भुगतान किया गया.
पाइपलाइन विस्तार कार्य के लिए 19575 रुपए महेश राम यादव को भुगतान किया गया.
पाइपलाइन विस्तार कार्य के लिए 19575 रुपए महेश राम यादव को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था पंप मरम्मत कार्य के लिए 10500 रूपये शिव इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.
लाइट फिटिंग कार्य के लिए 7260 रूपये शिव इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.
सरपंच डीएससी रिनुअल, PRIAsoft एंट्री, स्टेशनरी सामग्री, फोटोकॉपी कार्य के लिए 13200 रूपये भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया.
21 जून 2025 को भुगतान
पानी टंकी खरीदी के लिए 38500 रूपये अरविंद हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
स्ट्रीट लाइट कार्य के लिए ₹30000 अरविंद हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
18 जुलाई 2025 को भुगतान
टंकी, नल मरम्मत, फिटिंग, पाइपलाइन मरम्मत एवं गली लाइट मरम्मत के लिए 4610 रुपए शिव इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.
मुरुम ढुलाई और बिछाई के लिए 3900 रूपये कन्हैया साहू को भुगतान किया गया.
ईट, सीमेंट, रेत एवं मजदूरी 6632 रुपए कन्हैया साहू को भुगतान किया गया.
मुरुम ढुलाई के लिये गुलशन कुमार साहू को 10,400 रूपये भुगतान किया गया.
गिट्टी, सीमेंट, रेत आदि के लिए 11960 रूपये चौधरी मटेरियल सप्लायर को भुगतान किया गया.
नल जल योजना संचालन कार्य के लिए ₹15000 सतीश कुमार नेताम को भुगतान किया गया.
पंचायत में विभिन्न अभियान हेतु दीवाल लेखन के लिए 8400 रूपये तीरथ राम ध्रुव को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.