बसना : पलसापाली में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में पहुंचे जनपद सभापति
सूर्या क्रिकेट क्लब, पलसापाली (अ) द्वारा आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत बसना के सभापति एवं क्षेत्र के लोकप्रिय जनपद सदस्य प्रकाश सिन्हा उपस्थित रहे।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत पलसापाली (अ) के सरपंच प्रतिनिधि वीरू यादव, अंकोरी सोसायटी अध्यक्ष मुरली नायक, आर.के. दास, क्रिकेट क्लब के उपाध्यक्ष विनोद प्रधान, श्याम प्रधान तथा उप सरपंच साहेब लाल पंच रामकृष्ण नेताम प्रमुख रूप से मंचासीन रहे।
अतिथियों का आयोजन समिति एवं ग्रामीणों द्वारा आतिशबाजी एवं पुष्पमालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया।
समापन मुकाबले में उड़ीसा–जगदलपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने के पश्चात अतिथियों ने सभी टीमों से खेल भावना, अनुशासन और सौहार्द के साथ खेल प्रस्तुत करने की अपील की।
इस अवसर सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं है, बल्कि इससे अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने युवाओं से खेल के साथ-साथ गांव के विकास एवं सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में सूर्या क्रिकेट क्लब के पदाधिकारी भूषण सिदार, अविनेश प्रधान, जुगेश्वर बाघ, सत्यप्रकाश त्रिपाठी, सुरज सिदार, विक्की नाग, विनय सिदार, विजयशंकर सिदार, भास्कर प्रधान, निलेश प्रधान, यशवंत साहू, साहिल सिदार, अभय साहू, जयदेव प्रधान, आकाश नेताम, उपेन्द्र प्रधान, रूपेश साहू, शशि देव भोई, कौशल सिदार सहित समस्त ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा।