बसना : 23 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में गई जान
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम भीखापाली के पास सड़क दुर्घटना में 23 वर्षीय युवक की जान चली गई मिली जानकारी के अनुसार युवक शाम करीब 7 बजे पिरदा से अपने घर झारमुडा जा रहा था, इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया।
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जनवरी 2026 को ग्राम झारमुडा निवासी प्रितम सोना पिता स्व. सुकलाल सोना उम्र 23 साल अपने मोटर सायकल क्रमांक CG06 D 1861 से घरेलू कार्य से पिरदा गया था, जहां से वापस आते समय करीबन शाम 07 बजे गुनियाडीपा फैंसी दुकान के आगे ग्राम भीखापाली में किसी अज्ञात वाहन की चपेट आने से प्रितम सोना बाइक सहित रोड में गिर गया।
हादसे में प्रीतम के सिर एवं शरीर के अन्य भाग में गंभीर चोट लगी। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रीतम को उपचार हेतु प्राईवेट वाहन से सरकारी अस्पताल बसना ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मोटर व्हिकलस एक्ट, 1988 की धारा 184 तथा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।