news-details

पिथौरा : बेल्ट से पत्नी की पिटाई, गर्भ में पल रहे बच्चे को मारने की कोशिश

मोबाइल छिनकर कमरे में किया बंद

पिटाई से बेल्ट के हुए दो टुकड़े

प्रताड़ना से तंग आकर थाने में दर्ज करायी FIR

पिथौरा थाना क्षेत्र के एक गाँव की महिला ने अपने पति के खिलाफ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 3 वर्ष पूर्व उसका प्रेम संबंध के चलते तेजस्वी कोसरिया के साथ शादी हुआ था. पीड़िता अभी गर्भवती है. शादी के बाद उसका पति आये दिन गाली गलौच व मारपीट करता है. साथ ही उसके मायके पक्ष को भी तरह-तरह के गाली गलौच कर मोबाईल माध्यम से बार-बार फोन कर मानसिक रूप से प्रताडित कर दबाव बनाता रहा है.

पीडिता ने आगे शिकायत में बताया है कि 1 जनवरी को रात करीब 10:30 बजे उसके पति ने घर में अभद्र गाली गलौज करते हुए बेल्ट से लगातार वार करने लगा. उसने इतनी पिटाई की कि बेल्ट के दो टुकड़े हो गये. पीडिता का आरोप है कि उसके पति ने गर्भ में पल रहे बच्चे को नष्ट करने की कोशिश की.

पीड़िता के पति ने उसका मोबाईल छीनकर उसे कमरे में बंद कर दिया. पीड़िता ने किसी तरह फोन लेकर अपने मायके में सूचना दिया तब जाके थाने में रिपोर्ट करना संभव हुआ.

पीड़िता का आरोप है कि उसे मायके से पैसे लाकर देने की बात पर लगातार दबाव बनाया जाता है. विगत माह इस दबाव के चलते पीड़िता की बहन ने 1 लाख रूपये खाते में डाला, जिसको आरोपी ने किसी के खाते में डाला. उसके उपरांत भी पैसा मांगने के लिया दबाव बना रहा है.

पीडिता ने थाने में शिकायत दर्ज करा कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी तेजस्वी कोसरिया के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें