news-details

सांकरा : ट्रक में चढ़कर डंडे से उठाया बिजली का तार, चालक की लापरवाही ने ली जान

सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम लारीपुर बोर खोदने जाने के दौरान डंडे से तार को उठाने पर करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, उमेश प्रसाद अगरिया पिता शिवप्रसाद अगरिया उम्र 25 साल निवासी नंबर 11 सरकरी रोड बरहवा थाना जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश 03 दिसम्बर को एसएस बोरवेल्स की वाहन क्रमांक KA 06 MA 0869 में बैठकर बोर खोदने के लिए ग्राम लारीपुर जा रहा था. 

इसी दौरान ग्राम बहादुरपुर के पास रास्ते में 11 केवी का हाईटेशन तार था, जिसे ड्राईवर के कहने पर उमेश प्रसाद अगरिया केबीन के ऊपर चडकर डंडा से उठाने लगा, तभी ड्रायवर अचानक तेजी से गाडी को आगे बढ़ा दिया, जिससे उमेश के हाथ में रखा डंडा टुट गया. वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और जमीन पर गिर गया. उसे ईलाज के लिए सीएचसी बसना ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि घटना 3 दिसम्बर की है.

मर्ग जांच के बाद पुलिस ने आरोपी बोर गाडी क्रमांक KA 06 MA 0869 के चालक के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें