news-details

सांकरा : खेत में लगे मोटर पंप और केबल वायर चोरी

सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम भतकुन्दा के खेत में लगे मोटर पंप और केबल वायर चोरी की शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया गया है.

शिवप्रसाद पिता धोबीराम निवासी ग्राम भतकुन्दा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उसके खेत में कृषि कार्य हेतु सौर उर्जा से संचालित 3 एच.पी. मोटर पम्प एवं 25 फीट केबल वायर लगाया गया था. 10 दिसम्बर को जब वह अपने खेत गया तो देखा कि उसे किसी ने चोरी कर ली थी. 

आस-पास खोजबीन करने पर भी चोरी हुए मोटर पंप और केबल वायर सामान का कोई पता नहीं चला तो मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी गई, जिस पर पुलिस ने अज्ञात खिलाफ धारा 303(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें