बसना : छेरछेरा पर्व पर खाने बुलाने गये व्यक्ति से मारपीट
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम इंदरपुर में त्यौहार के दिन खाने बुलाने गये व्यक्ति से मारपीट के आरोप में थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
प्रेमसागर चौहान ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े भैया हेमसागर का दामाद राजेश पटेल अपने खेत में झोपड़ी बनाकर रहता है. छेरछेरा पर्व के अवसर पर 3 जनवरी को रात करीब 8 बजे उसे खाने पर बुलाने प्रेमसागर अपने साथी राकेश व मनोज के साथ मोटर सायकल से गया था.
राजेश को खाना खाने चल कहने पर राजेश पटेल के पिता बालकराम पटेल व मोतीराम पटेल एकराय होकर जबरन अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट की. मोतीलाल ने अपने हाथ में रखे डण्डा से सिर में मार दिया व जान से मारने की धमकी भी दी. मारपीट से उसके सिर में चोंट लगी है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बालकराम पटेल और मोतीलाल पटेल के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.