सांकरा : सरपंच से मिलकर लौट रही महिला को रोक कर की पिटाई
सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम लालमाटी में सरपंच से मीटिंग सम्बन्धी बात कर घर लौट रही महिला को रोककर मारपीट का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
ग्राम लालमाटी निवासी महिला सोनामोती निषाद ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 4 जनवरी को ग्राम लालमाटी निवासी कौशल पटेल, सोनामोती के पति जेठु राम निषाद के साथ पुरानी बात को लेकर गाली गलौच व मारपीट किया था. सोनामोती इस संबंध में मिटिंग करवाने के लिए सरपंच के पास गई थी.
सरपंच से मिलकर अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान कौशल पटेल सोनामोती को रोक कर मेरे खिलाफ गांव में मीटिंग बुलाने गई है कहकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का तथा अपने हाथ में रखे डंडे से मारपीट किया, जिससे सोनामोती के दांये हाथ की कोहनी, पैर और कमर में चोट आई है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी कौशल पटेल के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.