news-details

पिथौरा : कॉलेज के पीछे युवक के साथ मारपीट कर सिगरेट से जलाया

पिथौरा कॉलेज के पीछे युवक के साथ मारपीट कर सिगरेट से जलाने के आरोप में शिकायत दर्ज करायी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुर्सी चोरी की बात पर विवाद शुरू हुआ था. जिसके बाद आरोपी ने अपने दोस्तों को बुलाकर मारपीट की.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 2 जनवरी को ग्राम लाखागढ निवासी कुनु वासुदेव को उसके घर के सामने रहने वाला लल्ला खान गाडी में बैठ घुमकर आते है कहकर उसे पिथौरा कॉलेज के पीछे ले गया और हमारे घर के कुर्सी चोरी करके ले गये हो उसे दो बोलकर अश्लील गाली गुप्तार करते हुए तुम मेरा कुर्सी नहीं दोगे तो तुम्हे जान से मार दूंगा बोलते हुए फोन करके अपने दोस्तों को बुलाया. लल्ला खान हाथ मुक्का व लकडी के डंडे से कुनू के साथ मारपीट करने लगा.


इसी बीच उसके दोस्त आये और उन्होंने भी गाली गुप्तार करते हुए मारपीट की. उनमें से एक ने सिगरेट से कुनू के हाथ व पेट को जला दिया. लल्ला खान के द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए लकडी के डंडे से मारपीट की गई.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी लल्ला खान एवं उनके अन्य साथीयों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें