सांकरा : बेटे ने जलाऊ लकड़ी से वार कर की पिता की हत्या
सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम झगरेनडीह में बेटे ने 80 वर्षीय पिता की जलाऊ लकड़ी से वार कर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग चल फिर नहीं सकता था, इस वजह से वह घर पर ही शौच कर देता था. इसी बात पर बेटे ने हत्या कर दी.
ग्राम झगरेनडीह निवासी कृष्णर कुमार बरिहा ने पुलिस को बताया कि वे चार भाई हैं. सबसे बडा भाई तेज कुमार कृष्णा कुमार के घर के पीछे में रहता है. छोटा भाई राकेश बरिहा व मां आंवला बरिहा साथ में काम करने के लिये बाहर गये हैं. कृष्ण कुमार के पिताजी का उम्र लगभग 80 साल हो गया है. पिताजी मंझला भाई आनंद कुमार बरिहा के साथ अलग से रहते थे. दिन में जब आनंद काम करने बाहर जाता था तो उसके पिता भोला राम बरिहा उम्र दराज होने से चल फिर नहीं सकने से घर में ही पानी पेशाब लैट्रिंग कर देते थे. इसी बात को लेकर आनंद बरिहा पिता को अक्सर गाली गलौच करता रहता था.
08 जनवरी 2026 को शाम करीब 7 बजे आनंद बरिहा अपने पिता को घर में ही पानी पेशाब लैट्रिंग कर देता है. कहकर चिल्ला-चिल्ला कर गंदी-गंदी गाली गलौच करते हुए आज तुमको जान से मार दूंगा बोलकर मारपीट कर रहा था.
आवाज सुनकर कृष्णर कुमार व उसकी पत्नि रीना बरिहा पहुंचे तो पिता भोला बरिहा खाट में पड़े थे और आनंद बरिहा लकडी से मार रहा था. जिससे उसके पिता के सिर में गंभीर चोट लगी थी. उनके नाक और मुंह से खून निकल रहा था. आनंद और मारने का प्रयास कर रहा था तो कृष्ण कुमार पिताजी को बचाने के लिये बीच बचाव किया तो आनंद दिवाल में टकरा कर जमीन में गिर गया, जिससे आनंद के सिर व कंधा में चोट आई है. दोनों को डायल 112 वाहन से ईलाज के लिये सरकारी अस्पताल बसना ले जाया गया, जहां भोला बरिहा की मौत हो गई. आनंद का ईलाज अस्पताल में चल रहा है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी आनंद बरिहा के खिलाफ धारा 103(1)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.