news-details

पिथौरा : दशगात्र कार्यक्रम में जा रहे पति-पति को बाइक ने मारी टक्कर

पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम ठाकुरदिया खुर्द के नाला के पास दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे पति-पति को बाइक ने टक्कर मार दी, हादसे में पति को गंभीर चोटे आई. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने 9 जनवरी को केस दर्ज किया है.

ग्राम खपराखोल निवासी टुकलाल पटेल ने पुलिस को बताया कि 19 दिसम्बर को उसके बड़े भैया सुकलाल पटेल और भाभी हेमलता पटेल अपने वाहन एच.एफ. डिलक्स क्र. CG06 GF 2545 से दशगात्र शामिल होने ग्राम-सम्हर जा रहे थे,. सुबह लगभग 10 बजे ठाकुरदिया खुर्द के नाला के पास पहुंचे ही थे. 

इसी दौरान प्लेटिना मोटर सायकल क्र. CG06 GV 1400 के चालक तनिश कुमार नायक पिता पवन नायक निवासी ठाकुरदिया खुर्द ने अपनी वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर सुकलाल पटेल के वाहन को ठोकर मार दी.

हादसे में सुकलाल पटेल को गंभीर चोटे आई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. ईलाज कराने के बाद थाने में शिकायत दर्ज करायी गई. पुलिस ने आरोपी तनिश कुमार नायक के खिलाफ धारा 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें