पिथौरा : गोलगप्पे खाकर नहीं दिये पैसे, मांगने पर ठेले वाले का गला दबाकर की मारपीट
पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम लाखागढ स्कूल के पास एक युवक आकर गोलगप्पे खाया. गोलगप्पे ठेले वाले ने जब उसे पैसे मांगे तो उसने गला दबाकर मारपीट शुरू कर दी. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, वार्ड नं. 09 अमरैयापारा पिथौरा निवासी देवेन्द्र पाल गोलगप्पे का ठेला लगाता है. 09 जनवरी 2025 को देवेन्द्र गोलगप्पे बेचने राजासेवैया चौक के पास गया था.
गुपचुप बेचकर वापस घर आते समय लाखागढ स्कूल के पास शाम करीबन 07:30 बजे लाखागढ निवासी संजय रात्रे देवेन्द्र के ठेला में आकर गोलगप्पे खाया.
देवेन्द्र ने जब संजय रात्रे को गोलगप्पे का पैसा माँगा तो उसने पैसा नहीं दूंगा जो करना है कर लो कहकर अश्लील गाली गलौच कर देवेन्द्र के गला को दबाकर हाथ मुक्का से मारपीट किया. मामले की शिकायत के बाद आरोपी संजय रात्रे के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.