news-details

पिथौरा : नशे में दीदी के साथ मारपीट, डायल 112 वाहन से पहुँचाया गया अस्पताल

पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम ल‌क्ष्मीपुर में नशे की हालत में युवक ने अपनी दीदी के साथ डंडे से मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई. उसे डायल 112 वाहन से अस्पताल ले जाया गया.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, वार्ड नं 11 ग्राम ल‌क्ष्मीपुर निवासी हेकनाथ सेन 9 जनवरी को शाम करीब 7 बजे नशे की हालत में घर आया और अपनी दीदी को मेरी बीबी के पास मेरा क्या शिकायत किये हो कहा. उसकी दीदी बोली की हम लोग कुछ नहीं बोले हैं. 

इतने में हेकनाथ सेन अपनी दीदी को अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए बाल पकड कर खिंचते हुये आंगन में लाया और पास में रखे डंडे से मारपीट करने लगा. मारपीट के बाद हेकनाथ अपने मोटर सायकल से भाग गया.

हेकनाथ सेन के द्वारा मारपीट करने से घायल गायत्री सेन को डायल 112 वाहन से अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी हेकनाथ सेन के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें