news-details

सरायपाली : मेरे नाम से शिकायत कर अंदर कराये हो कहकर डंडे से की मारपीट

बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलमुण्डी में एक व्यक्ति ने मेरे नाम से थाने में शिकायत कर अन्दर करवाए हो कहकर गाली गलौज कर डंडे से मारपीट की, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 31 दिसम्बर को दोपहर करीब 2 बजे दुर्योधन पिता गांधी उम्र 42 वर्ष हाल मुकाम खैरझिटकी अपने हाथ में लकड़ी का डण्डा लेकर ग्राम बेलमुण्डी आया और गली में गाली गलौज करते हुये 08 दिसम्बर को मेरे नाम से थाना बलौदा में रिपोर्ट कर मुझे अंदर करवाया है कहकर डण्डे से खिरोदिनी के सिर व हाथ में वार करने लगा. बीच बचाव के लिये चिल्लाई तो खिरोदनी का भाई मदन ऊर्फ रूपसिंह आया तो उसके सिर में लकड़ी का डण्डा से वार कर दिया. आरोपी को मारता देख ग्रामीण पहुंचे और बीच बचाव किये.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी दुर्योधन पटेल के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें