सांकरा : हादसे में 4 वर्षीय बच्चे की मौत, अज्ञात पर केस दर्ज
सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम बल्दीडीह के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने मर्ग जांच के बाद 12 जनवरी को केस दर्ज किया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 28 जुलाई 2025 को राजेश नेताम, उसकी पत्नि सरोजनी नेताम और उसका पुत्र सुमित नेताम अपने मोटर सायक क्रमांक HF डिलक्स CG 05 AJ 1240 में सांकरा से अपने गांव गिधावा (धमतरी) जाने के लिये पिथौरा की ओर जा रहे थे.
इसी दौरान ग्राम बल्दीडीह जोंक नदी पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर सायकल सवार राजेश, सरोजनी और सुमीत को चोटें आई. उन्हें ईलाज हेतु एम्बुलेंस से सीएचसी पिथौरा ले जाया गया, डॉक्टर ने सुमित नेताम उम्र 04 वर्ष को मृत घोषित कर दिया.
मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.