CG : सहकारी बैंक में 43 करोड़ रूपये के घोटाले की जांच करेगी EOW
राज्य के सहकारी बैंकों में नवाचार के साथ ही भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। यह बात छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित के अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता ने 13 जनवरी को रायपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। एक प्रश्न के जवाब में गुप्ता ने बताया कि अंबिकापुर सहकारी बैंक में तैंतालीस करोड़ रूपये और बरमकेला सहकारी बैंक में नौ करोड़ रूपये के घोटाले की जांच जल्द ही ईओडब्ल्यू को सौंपी जाएगी।
गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अब तक समर्थन मूल्य पर सत्रह लाख सत्ताईस हजार किसानों से पंचानवे लाख मीटरिक टन से अधिक धान खरीदा गया है। इसके एवज में किसानों को बाईस हजार तीन सौ उनहत्तर करोड़ रूपये से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका है।
अन्य सम्बंधित खबरें