बागबाहरा : मंडी जा रहे बाइक सवारों को कार ने मारी ठोकर, 3 घायल
बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम खैराडेरा के पास कार की टक्कर से बाइक में मंडी जा रहे युवक घायल हो गये. उन्हें डायल 112 वाहन से अस्पताल ले जाया गया.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 31 जुलाई को सुबह करीब 8 बजे ग्राम जामगांव निवासी देवेन्द्र कुमार साहू गांव के अपने साथी अजय ठाकुर और विष्णू ठाकुर के साथ विष्णू ठाकुर के मोटर सायकल क्रमांक CG 06 HC 5887 से धान मंडी बागबाहरा काम करने जा रहा था.
इसी दौरान उनकी मोटर सायकल को जुनवानी मोड के पहले कार क्रमांक CG 04 NC 0665 टक्कर मार दी, जिससे देवेन्द्र साहू घायल होकर बेहोश हो गया. उसके दोस्त अजय ठाकुर और विष्णु ठाकुर भी घायल हो गये. उन्हें डायल 112 वाहन से ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल बागबाहरा ले जाया गया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कार क्र. CG 04 NC 0665 के चालक के खिलाफ धारा 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.