बसना : पचरी मरम्मत पर 75 हजार सहित कई कार्यों के लिए सलखंड पंचायत ने खर्च की इतनी राशि
बसना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सलखंड द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए 3 लाख 37 हजार 100 रूपये का भुगतान किया गया है. यह भुगतान 19 मई से 25 जून 2025 तक की अवधि में किया गया है. पंचायत द्वारा फर्नीचर खरीदी के लिए ₹30000, पचरी रिपेयरिंग कार्य के लिए 75000 रुपये सहित विभिन्न कार्यों के लिए भुगतान किया गया है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
19 मई 2025 को भुगतान
बोर खनन सह पंप स्थापना के लिए 99400 रुपये लक्ष्मीनारायण साहू को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु मोटर पंप स्थापना के लिए 49000 रुपए रुपए लक्ष्मीनारायण साहू को भुगतान किया गया.
सड़क सौंदर्यीकरण कार्य के लिए ₹30000 देव ट्रेडर्स एंड प्रोविजन स्टोर्स को भुगतान किया गया.
25 जून 2025 को भुगतान
पेयजल के लिए रनिंग वाटर व्यवस्था हेतु 49000 रुपए लक्ष्मीनारायण साहू को भुगतान किया गया.
पचरी रिपेयरिंग कार्य के लिए 75000 रुपये देव ट्रेडर्स एंड प्रोविजन स्टोर्स को भुगतान किया गया.
फर्नीचर खरीदी के लिए 30000 रुपए लक्ष्मीनारायण साहू को भुगतान किया गया.
आकस्मिक व्यय 4700 रुपए रामकिशन साहू को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.