पिथौरा : पाटनदादर पंचायत ने निर्वाचन व्यवस्था हेतु व्हील चेयर व टेंट के लिए 30 हजार किये खर्च
पिथौरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पाटनदादर द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए 1,95,712 रुपए खर्च किया गया है, जिसमें निर्वाचन व्यवस्था हेतु व्हील चेयर खरीदी के लिए 10000 रूपये, निर्वाचन कार्य में टेंट आदि के लिए 20000 रुपये, 26 जनवरी में टेंट व्यवस्था के लिए 2500 रुपये सहित विभिन्न कार्यों के लिए किया गया भुगतान शामिल है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
10 जुलाई 2025 को भुगतान
केबल, बुश आदि खरीदी के लिए 2025 रुपए महालक्ष्मी मोटर्स एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.
स्टार्टर, वायर आदि सामग्री खरीदी के लिए 4830 रुपए महालक्ष्मी मोटर्स एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.
वायर, पाइप, बल्ब, बोर्ड आदि खरीदी के लिए 4570 रुपए महालक्ष्मी मोटर्स एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.
मोटर पंप, सर्किट, पैनल आदि खरीदी के लिए 10570 रुपए महालक्ष्मी मोटर्स एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.
स्टार्टर, ऑटो, वायर आदि खरीदी के लिए 2290 रुपए महालक्ष्मी मोटर्स एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.
वायर, बल्ब आदि खरीदी के लिए 3650 रुपए यशराज हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
वायर, बल्ब आदि खरीदी के लिए ₹800 यशराज हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
पंप बाइंडिंग कार्य के लिए 4100 रुपए ओम प्रकाश सिन्हा को भुगतान किया गया.
सीमेंट सीट खरीदी के लिए 6900 रूपये श्री ट्रेडर्स एंड हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
निर्वाचन कार्य में टेंट आदि व्यवस्था के लिए ₹20000 उजाला किराया भंडार को भुगतान किया गया.
बोरिंग पाइप, रॉड आदि खरीदी के लिए 10660 रुपए सिन्हा हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
मोटर बाइंडिंग, बुशिंग आदि के लिए 4550 रुपए तेज कुमार साहू को भुगतान किया गया.
मोटर बाइंडिंग, बुशिंग एवं अन्य सामग्री के लिए 4200 रूपये तेज कुमार साहू को दिया गया.
निर्वाचन व्यवस्था हेतु व्हील चेयर के लिए 10000 रुपए भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया.
PRIAsoft एंट्री, सरपंच डीएससी निर्माण, स्टेशनरी सामग्री खरीदी के लिए 8400 रूपये भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया.
24 सितंबर 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री खरीदी के लिए 3040 रुपए सागर हार्डवेयर एंड जनरल स्टोर्स को भुगतान किया गया.
केसिंग पाइप आदि खरीदी के लिए 23130 रुपए यशराज हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री खरीदी के लिए 17145 रुपए पटेल टाइल्स को भुगतान किया गया.
26 जनवरी में टेंट व्यवस्था के लिए 2500 रूपये साहू मोटर बाइंडिंग एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.
15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) में टेंट व्यवस्था के लिए 1200 रुपए साहू मोटर एंड साहू मोटर बाइंडिंग एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.
25 सितंबर 2025 को भुगतान
सीमेंट, छड़ खरीदी के लिए 31,552 रुपए श्री ट्रेडर्स एंड हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
सार्वजनिक वितरण प्रणाली में रिपेयरिंग कार्य की मजदूरी 3500 रुपए हंशराज कुलदीप को भुगतान किया गया.
सार्वजनिक वितरण प्रणाली में रिपेयरिंग कार्य की मजदूरी 1694 रुपये बसंत कुलदीप को भुगतान किया गया.
सार्वजनिक वितरण प्रणाली में रिपेयरिंग कार्य की मजदूरी 1694 कविता बंछोर को भुगतान किया गया.
सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं आंगनबाड़ी शौचालय निर्माण कार्य के लिए 3500 रुपए हंशराज कुलदीप को भुगतान किया गया.
सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं आंगनबाड़ी शौचालय निर्माण कार्य के लिए 1694 रूपये बसंत कुलदीप को दिया गया.
15 अक्टूबर 2025 को भुगतान
पाइप खरीदी के लिए 14958 रुपए यशराज हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
मोटर पंप मरम्मत एवं सामग्री के लिए 1700 रुपए ओम प्रकाश सिन्हा को भुगतान किया गया.
गिट्टी एवं पाइप खरीदी के लिए 8900 रुपए श्री ट्रेडर्स एंड हार्डवेयर को भुगतान किया गया.
केसिंग पाइप आदि खरीदी के लिए 16250 रुपए महालक्ष्मी मोटर एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.