CG : सड़क हादसे में मृतक के परिजनों से पैसे मांगने वाला प्रधान आरक्षक निलंबित
दुर्ग। जिले में पुलिस विभाग की सख्त कार्रवाई का एक अहम उदाहरण सामने आया है। नंदिनी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक बद्री सिंह भुवाल (क्रमांक 1116) को मृतक के परिजनों से पैसे मांगने के गंभीर आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल द्वारा की गई है। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद मंगलवार, 20 जनवरी को निलंबन का आदेश जारी किया गया। इस कार्रवाई के बाद दुर्ग पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला एक सड़क दुर्घटना से जुड़ा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नंदिनी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक बद्री सिंह भुवाल ने मामले की जांच के नाम पर उनसे अवैध रूप से पैसों की मांग की। परिजनों का आरोप है कि उन्हें यह कहकर डराया गया कि यदि पैसे नहीं दिए गए, तो मामले में उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान किया जाएगा या जांच की दिशा उनके खिलाफ मोड़ दी जाएगी।
मामले की शिकायत मिलते ही दुर्ग पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल आंतरिक जांच के आदेश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई जांच में मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए गए, साथ ही संबंधित दस्तावेजों और परिस्थितियों की भी जांच की गई। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि प्रधान आरक्षक ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध वसूली की कोशिश की थी।
जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद एसएसपी विजय अग्रवाल ने बिना किसी देरी के प्रधान आरक्षक बद्री सिंह भुवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन आदेश में इसे गंभीर अनुशासनहीनता और पुलिस सेवा नियमों का उल्लंघन बताया गया है। साथ ही यह भी संकेत दिए गए हैं कि मामले में आगे विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ अन्य कानूनी कदम भी उठाए जा सकते हैं।