news-details

CG News : सांसद रूपकुमारी चौधरी की अनुशंसा पर 2 निर्माण कार्यों के लिए 10 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी

गरियाबंद जिले अंतर्गत महासमुंद क्षेत्र की सांसद रूपकुमारी चौधरी की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री बीएस उइके ने 2 निर्माण कार्यों के लिए 10 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार इनमें विकासखण्ड फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम पंचायत परसदाजोशी में कमारपारा में कारीगरों के लिए टिना शेड निर्माण और ग्राम दुतकैया में पुराना तालाब (शिवमंदिर के पास) कारीगरों के लिए टिना शेड निर्माण के लिए पृथक-पृथक रूप से पाँच-पाँच लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। 

उक्त निर्माण कार्याे के लिए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फिंगेश्वर को सौंपा गया है।


अन्य सम्बंधित खबरें