news-details

महासमुंद पुलिस ने विगत एक माह में जप्त की 1871 लीटर अवैध शराब, 128 व्यक्तियों के विरुद्ध हुई आबकारी एक्ट की कार्यवाही

महासमुंद पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री, परिवहन एवं बनाने वालों के विरूद्ध जिले में कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत विगत एक माह में 128 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुए 1871 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है.  

अभियान के तहत कल दिनांक 20 जनवरी 2026 को थाना बसना,  सरायपाली,  कोमाखान के अलग-अलग प्रकरणों में कुल 130 लीटर अवैध महुआ शराब कीमत 26 हजार रूपये जब्त किया गया है.

वहीँ घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो सुपर स्प्लेन्डर क्रमांक CG 06 GE 4943, एचएफ डीलक्स काला रंग क्र0 CG06 K2537 कुल कीमती 45 हजार रूपये भी पुलिस ने जप्त की है.

प्रकरण क्रमांक 01 20 जनवरी 2026 को आरोपीगण (1) करण अजय पिता जीते राम अजय उम्र 19 साल साकिन झालपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ.ग. (2) दिनेश सिदार पिता फुदू लाल सिदार उम्र 19 साल साकिन माधोपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ.ग. के संयुक्त कब्जे से दो अलग- अलग प्लास्टिक बोरी के अंदर प्लास्टिक झिल्ली में 50 लीटर भरी हुई हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब जुमला कीमती 10000/ रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर सायकल हीरो सुपर स्प्लेन्डर क्रमांक CG 06 GE 4943 कीमती 25000/ रूपये को जप्त किया गया है। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिर० किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

प्रकरण क्रमांक 02- दिनांक 20 जनवरी 2026 को आरोपी भागीरथी कोसरिया पिता संपत कोसरिया उम्र 35 वर्ष ग्राम सावित्रीपुर थाना सांकरा जिला महासमुन्द छ0ग0 के कब्जे से (01) दो सफेद रंग की प्लास्टिक के थैला के अंदर 10-10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी हुई हाथ भठ्ठी महुआ शराब जुमला 20 लीटर (02) परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल एचएफ डीलक्स काला रंग क्र0 CG06 K2537 कीमती 20,000 रूपये, जुमला कीमती 24,000 रूपये परिवहन में को जप्त किया गया है। आरोपी कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिर० किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

प्रकरण क्रमांक 03- दिनांक 21 जनवरी 2026 को आरोपिया लेखन बाई निराला पति भीखम निराला उम्र 32 साल निवासी सुवरमाल थाना कोमाखान, जिला महासमुन्द छ0ग0 के कब्जे से दो अलग अलग पीला रंग के जार में भरी हुई कुल 30 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 6000 रूपये को जप्त किया गया है। आरोपिया कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपिया को विधिवत गिर० किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

प्रकरण क्रमांक 04- दिनांक 21 जनवरी 2026 को आरोपी भीष्मदेव निराला पिता संतराम निराला उम्र 45 साल निवासी सुवरमाल थाना कोमाखान, जिला महासमुन्द छ0ग0 के कब्जे से दो अलग अलग पीला रंग प्लास्टीक डिब्बा में भरी हुई कुल 30 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 6000 रूपये को जप्त किया गया है। आरोपी कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिर० किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपियो का नाम

(1) करण अजय पिता जीते राम अजय उम्र 19 साल साकिन झालपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0

(2) दिनेश सिदार पिता फुदू लाल सिदार उम्र 19 साल साकिन माधोपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0

(3) कोसरिया पिता संपत कोसरिया उम्र 35 वर्ष ग्राम सावित्रीपुर थाना सांकरा जिला महासमुंद छ0ग0

(4) लेखन बाई निराला पति भीखम निराला उम्र 32 साल निवासी सुवरमाल थाना कोमाखान, जिला महासमुन्द छ0ग0

(5) भीष्मदेव निराला पिता संतराम निराला उम्र 45 साल निवासी सुवरमाल थाना कोमाखान, जिला महासमुन्द छ0ग0

जप्त संपत्ती –

01 हाथ भट्ठी महुआ शराब 130 लीटर कीमती 26,000 रूपये ।

02 परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो सुपर स्प्लेन्डर क्रमांक CG 06 GE 4943, एचएफ डीलक्स काला रंग क्र0 CG06 K2537 कुल कीमती 45,000 रूपये। ।

कुल जुमला कीमती 71,000 रूपये (इकहत्तर हजार रूपये )

संपूर्ण कार्यवाही जिला महासमुंद पुलिस द्वारा किया गया है


अन्य सम्बंधित खबरें