छत्तीसगढ़ की 99 परियोजनाओं से जुड़े 200 सौ मुद्दे पीएमजी पोर्टल पर किए गए दर्ज
‘‘प्रगति’’ परियोजना के तहत पीएमजी पोर्टल पर छत्तीसगढ़ की 99 परियोजनाओं से जुड़े 200 मुद्दे दर्ज किए गए हैं, जो राज्य में अवसंरचना विकास के व्यापक कार्य को दर्शाते हैं।
इनमें से 183 मुद्दों का समाधान हो चुका है। प्रगति के अंतर्गत 27 परियोजनाओं से जुड़े 109 में से 103 मुद्दे सुलझाए गए हैं। वर्तमान में केवल 17 मुद्दे लंबित हैं, जिनकी लगातार निगरानी की जा रही है।
अन्य सम्बंधित खबरें