बागबाहरा : ग्राम पंचायत दाबपाली ने 4 लाख 19 हजार के खरीदे डस्टबिन, जानें अन्य व्यय
बागबाहरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत दाबपाली द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए 11 लाख 21 हजार 292 रुपए भुगतान किया गया है. यह भुगतान 3 मई 2025 से 21 जनवरी 2026 तक की अवधि में किया गया है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
3 मई 2025 को भुगतान
बोर खनन हेतु सामग्री के लिए 35000 रुपए गणेश एग्रो एजेंसी बागबाहरा को भुगतान किया गया.
बोर खनन हेतु सामग्री के लिए 38000 रुपए गणेश एग्रो एजेंसी बागबाहरा को भुगतान किया गया.
बोर खनन हेतु सामग्री के लिए 37000 रूपये गणेश एग्रो एजेंसी बागबाहरा को भुगतान किया गया.
10 मई 2025 को भुगतान
पावर पंप खरीदी के लिए 35000 रुपए नायक इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.
पावर पंप खरीदी के लिए 37000 रुपए नायक इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.
कूलर खरीदी के लिए 28000 रुपए नायक इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.
टेबल, कुर्सी खरीदी के लिए 49600 रुपए अग्रवाल इलेक्ट्रिकल्स एंड स्टेशनरी को भुगतान किया गया.
सीपीयू खरीदी के लिए 19330 रुपए आकाश इन्फोटेक को भुगतान किया गया.
28 मई 2025 को भुगतान
वाटर फिल्टर मशीन के लिए ₹1,59,500 लूही एसोसिएट को भुगतान किया गया.
वाटर फिल्टर मशीन के लिए 1,99,700 रूपये लुही एसोसिएट को भुगतान किया गया.
डस्टबिन खरीदी के लिए 149800 रुपए लुही एसोसिएट को भुगतान किया गया.
डस्टबिन खरीदी के लिए 149800 रुपए लुही एसोसिएट को भुगतान किया गया.
डस्टबिन खरीदी के लिए 119700 रुपए लुही एसोसिएट को भुगतान किया गया.
31 मई 2025 को भुगतान
नल जल संधारण कार्य के लिए 20412 रुपए दिनेश ध्रुव को दिया गया.
प्रिंटर खरीदी के लिए 16500 रुपए आकाश इन्फोटेक को भुगतान किया गया.
14 अगस्त 2025 को भुगतान
हैंड पंप रिचार्जिंग स्ट्रक्चर के लिए 17000 रुपए नायक ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
हैंडपंप रिचार्जिंग स्ट्रक्चर के लिए 11981 रुपए नायक ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
हैंडपंप रिचार्जिंग स्ट्रक्चर के लिए 7800 रूपये दिनेश ध्रुव को दिया गया.
हैंडपंप रिचार्जिंग स्ट्रक्चर के लिए 219 रुपए दिनेश ध्रुव को दिया गया.
21 जनवरी 2026 को भुगतान
गली सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 9950 रुपए तोमन ध्रुव को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.