CG : मां की गोद से 20 दिन बच्ची को छीनकर बंदर ने कुएं में फेंका, मची अफरा-तफरी
जांजगीर चांपा। जिले से एक दिल दहला देने वाली लेकिन चमत्कारिक राहत भरी घटना सामने आई है। नैला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिवनी नैला में एक बंदर मां की गोद से 20 दिन की दूधमुंही बच्ची को छीनकर कुएं में फेंक दिया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि बच्ची का डायपर लाइफ जैकेट की तरह काम करता रहा, जिससे वह पानी के ऊपर तैरती रही और उसकी जान बच गई।
ग्रामीणों और परिजनों ने बिना समय गंवाए बाल्टी के सहारे बच्ची को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला। इसी दौरान कथा सुनने आई एक नर्स मौके पर पहुंचीं और उन्होंने तुरंत बच्ची को CPR देकर प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद बच्ची को तत्काल जांजगीर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के अनुसार अब उसकी हालत स्थिर है। यह घटना जहां एक ओर डराने वाली है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों की सूझबूझ, नर्स की तत्परता और एक छोटे से डायपर ने बच्ची की जान बचा ली।