बागबाहरा : सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला घायल
बागबाहरा थाना क्षेत्र के एनएच 353 रोड पिथौरा चौक बागबाहरा के पास सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला घायल हो गई. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
वार्ड नंबर 10 बागबाहरा निवासी पिंकी टोंडेकर ने पुलिस को बताया कि वह व्यवहार न्यायालय बागबाहरा में सफाई का काम करती है. 22 जनवरी 2026 को सुबह 9 बजे वह अपनी स्कूटी क्रमांक CG 06 HB 6592 से व्यवहार न्यायालय बागबाहरा में सफाई करने गई थी. काम करने के बाद दोपहर में खाना खाने के लिए अपनी स्कूटी क्रमांक CG 06 HB 6592 से अपने घर वार्ड नंबर 10 बागबाहरा आ रही थी.
इसी दौरान दोपहर लगभग 12:30 बजे एनएच 353 रोड में पिथौरा चौक के पास सामने से आ रही एक ग्रे कलर की बिना नंबर टीव्हीएस जुपीटर स्कूटी के चालक ने अपने स्कूटी को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई. उसकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी स्कूटी चालक के खिलाफ धारा 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.