कोमाखान : धान खरीदी केंद्र प्रभारी के खिलाफ केस दर्ज; 40 लाख 96 हजार का धान पाया गया कम
धान उपार्जन केन्द्र बाघामुड़ा के प्रभारी के खिलाफ अनियमितता की शिकायत के बाद कोमाखान थाना में मामला दर्ज किया गया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित बाघामुडा पं.क्रं.1064 का डिप्टी कलेक्टर और अन्य अधिकारियों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया. डिप्टी कलेक्टर द्वारा जांच प्रतिवेदन मय पंचनामा में उपार्जन केन्द्र बाघामुडा के ऑनलाईन रिपोर्ट के अनुसार 1,25,878 कट्टा (पैकेट) धान उपार्जन केन्द्र में उपलब्ध होना प्रदर्शित हो रहा है.
भौतिक सत्यापन में सामने आया कि स्टेक की संख्या 74 है, जिसमें 1,22,574 कट्टा धान है. इस प्रकार 3304 कट्टा धान कम पाया गया, जिसका समर्थन मूल्य 3100 रूपये की दर से 40,96,960 रूपये होगा.
मामले में पुलिस ने आरोपी समिति प्रभारी प्रेमसिंग ध्रुव के विरूध्द धारा 316(5)-BNS के तहत एफआईआर दर्ज किया है.