CG : ईट से भरा ट्रैक्टर पलटा, हमाल की मौत
गरियाबंद। जिले के पांडुका अंचल के ग्राम खट्टी मोड वा इसके आसपास दिनों दिन राहगीरों के लिए बड़े दुर्घटना साबित हो रही है आए दिन इस मोड़ या इसके आसपास पर सड़क हादसे होते रहते हैं। अभी तक लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोग यहां जान गांव बैठे हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ है आज लगभग 8 बजे सुबह हुए इस सड़क दुर्घटना में एक मजदूर को अपनी जान गंवानी पड़ी है। हमेशा की तरह सुबह पोंड के ईट से भरे ट्रैक्टर निर्माण के कार्य के लिए पास के गांव जा रहे थे इस बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरा जिससे ईंटों के बीच हमाल राजेंद्र साहू (50 वर्ष) की दबने से मौके पर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पांडुका पुलिस पहुंचे और जांच में जुट गई तो वहीं आसपास के ग्रामीण भी और राहगीर भी सड़क हादसे को देखने के लिए भीड़ इकठ्ठा हो गया बता दे कि इस मोड़ में सड़क हादसा होता ही रहता है, गलत तरीका से बनाया मोड़ आए दिन दुर्घटना के लिए डेंजर जोन साबित हो रहा है। आम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। और तो और कई दुर्घटना ग्रस्त लोग गंभीर रूप से विकलांग भी हो गए है। ऐसे में अभी तक कई घरों के चिराग भी बुझ चुके हैं। संबंधित विभाग या फिर अंचल के सुस्त जनप्रतिनिधियो ने भी इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया। आम जनता की हमेशा से मांग रहा है कि इस तरह की दुर्घटना को रोकने के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए। कारगार उपाय अपनाना चाहिए।