महासमुंद : महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर कुष्ठ के प्रति भेदभाव मिटाने लिया गया शपथ
महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिलेभर में कुष्ठ रोग के प्रति समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त करने एवं जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिले के समस्त उप स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला चिकित्सालय सह मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुआ। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों एवं उपस्थित नागरिकों को कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्तियों के साथ समानता, सम्मान एवं गरिमापूर्ण व्यवहार बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। जिले में 30 जनवरी 2026 से 13 फरवरी 2026 तक कुष्ठ जागरूकता अभियान संचालित जाएगा।
जिला चिकित्सालय महासमुंद में इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई. नागेश्वर राव द्वारा अधिकारी- कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि अभियान के तहत कुष्ठ रोग के प्रति सामाजिक भ्रांतियों को दूर करना, समय पर पहचान एवं उपचार को बढ़ावा देना तथा समाज में भेदभाव-मुक्त एवं सम्मानजनक वातावरण का निर्माण करना है। इस अवसर पर डीपीएम नीलू धृतलहरे एवं जिला नोडल अधिकारी (कुष्ठ) डॉ. वी.पी. सिंह मौजूद थे।
जिला चिकित्सालय परिसर में डॉ. बसंत महेश्वरी, सह अस्पताल अधीक्षक, समस्त विभागाध्यक्षों एवं कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई। अभियान के अंतर्गत आमजन को कुष्ठ रोग के लक्षण, समय पर जांच एवं उपचार, तथा इसके पूर्णतः इलाज संभव होने की जानकारी दी जा रही है। साथ ही यह संदेश भी दिया जा रहा है कि कुष्ठ रोगियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव अनुचित है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हरिशंकर साहू (हेल्थ एजुकेटर), झलेश वर्मा, जी.पी. चंद्राकर, एन.एम., ए.बी.एल. साहू, सुनील देवदास, मधुराज देवांगन, अजु वर्मा, संदीप चंद्राकर, तेजस, राहुल, एकेश्वर एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएं और कुष्ठ मुक्त एवं भेदभाव-मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करें।